गेस्टहाउस कांड के 23 साल बाद सपा-बसपा
का मेल, ....
का मेल, ....
#up #bsp #sp# |
उत्तर प्रदेश में मोदी को मात देने के लिए
धुरविरोधी पार्टियां एक साथ आ रही हैं.
राजनीति अवसरों का खेल है. यहां कोई स्थाई
दोस्त या दुश्मन नहीं होता. जो कल तक एक
दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे वो आज
धुरविरोधी पार्टियां एक साथ आ रही हैं.
राजनीति अवसरों का खेल है. यहां कोई स्थाई
दोस्त या दुश्मन नहीं होता. जो कल तक एक
दूसरे की शक्ल देखना पसंद नहीं करते थे वो आज
23 साल की दुश्मनी भुलाकर एक मंच पर आने को
तैयार हैं. लोकसभा चुनाव के लिए दोनों में
गठबंधन करीब फाइनल हो चुका है. दोनों में यह
गठबंधन 23 साल बाद हो रहा है.
तैयार हैं. लोकसभा चुनाव के लिए दोनों में
गठबंधन करीब फाइनल हो चुका है. दोनों में यह
गठबंधन 23 साल बाद हो रहा है.
#bsp #sp |
मुलायम सरकार पर संकट के बादल आए तो सरकारको बचाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गया. ऐसे में
अंत में जब बात नहीं बनी तो सपा के नाराज
कार्यकर्ता और विधायक लखनऊ के मीराबाई
मार्ग स्थित स्टेट गेस्टहाउस पहुंच गए, जहां
मायावती ठहरी हुईं थीं. बताया जाता है कि
उस दिन गेस्ट हाउस के कमरे में बंद बसपा
सुप्रीमो के साथ कुछ गुंडों ने बदसलूकी की.
बसपा के मुताबिक सपा के लोगों ने तब
मायावती को धक्का दिया और मुक़दमा ये
लिखाया गया कि वो लोग उन्हें जान से
मारना चाहते थे. इसी कांड को गेस्टहाउस
कांड कहा जाता है...
0 टिप्पणियाँ