“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!” — टोनी रॉबिंस

talk 0 talk

परवीन बाबी जिनको नहीं मिला मुकम्मल जहाँ

     
परवीन बॉबी


क्या सच में अमिताभ बच्चन परवीन बाबी को मरवाना चाहते थे?

परवीन बॉबी एक मध्यमवर्गीय परिवार से निकली वो लड़की जिसने 70 के दशक में ग्लैमर की दुनिया में धूम मचा दी थी।टाइम के कवर पेज पर जगह पाने वाली पहली बालीवुुड  अदाकारा।आत्मनिर्भरता और मॉडरनिटी के नाम पर आज की महिलाएं जो भी करना चाहती हैं प्रवीन वो 70 के दशक में ही कर रही थी।

परवीन बॉबी
   
एक ऐसी लड़की जो कामकाजी है, परिवार से दूर रहती हैं और जिसके कई पुरुष मित्र हैं ।सिगरेट और शराब से जिसे  कोई परहेज नहीं है।बॉलीवुड के उस दौर में जब लड़कियां पर्दे पर साड़ी और सलवार सूट पहनना पसंद करती थी, तब प्रवीन ने पाश्चात्य रंग-ढंग से बॉलीवुड के कल्चर को ही बदल दिया था।

परवीन बॉबी

 उनका जन्म 4 अप्रैल 1949  को जूनागढ़ गुजरात में मुस्लिम परिवार में हुआ था ।1972  में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली बाबी ने 1973 में फिल्म 'चरित्र' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म तो बुरी तरह फ्लॉप रही, लेकिन बॉबी ने लोगों का दिल जीत लिया ।इसके बाद अमिताभ के साथ 'मजबूर' आई जो सुपरहिट रही।फिर दीवार ,नमक हलाल अमर अकबर एंड एंथनी जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में प्रवीन ने अपना रंग बिखेरा।
    परवीन बाबी जितनी अपनी फिल्मों के लिए फेमस हुईं ,उससे ज्यादा अपने अफेयर्स के चलते उनके चर्चे रहे। कहा जाता है कि परवीन बाबी कई विवाहित पुरुषों के साथ रिलेशनशिप में रहीं; जिनमें महेश भट्ट, कबीर बेदी और डैनी शामिल थे। महेश भट्ट ने तो खुलकर परवीन के साथ अपनी रिलेशनशिप को स्वीकार किया था। कहा तो यह भी जाता है कि परवीन का सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी कथित अफेयर रहा था। बाद में परवीन ने कथित तौर पर अमिताभ बच्चन पर यह भी आरोप लगाया था कि वह उन्हें जान से मारना चाहते हैं।

इसके बाद1980 का वो दौर आया जब प्रवीण वर्ड टूर से भारत वापस आ गई थी। परवीन अब सीजोफ्रीनिया नामक बीमारी से पीड़ित थीं। कहा जाता है कि अमिताभ के  साथ तकरीबन चार साल उनका अफेयर चला । इसके बाद जब अमिताभ बच्चन को मोस्ट हैंडसम पर्सन चुना गया तो प्रवीन ने मजाक उड़ाते हुए कहा पता नहीं कैसे वह  सबसे खूबसूरत कलाकार के तौर पर चुन लिए गए।इसके बाद प्रविन ने कई संस्थाओं और लोगों पर यह आरोप लगाया कि वे उन्हें मरवाना चाहते हैं और उन्हीं में से एक थे अमिताभ।

परवीन बॉबी

   उनके इलाज के दौरान जब डॉक्टरों ने महेश भट्ट को प्रविन से दूर रहने की नसीहत दी तो एक रात प्रविन ने महेश भट्ट से कहा अब तुमको मेरे और मेरे डॉक्टरों में से किसी एक को चुनना होगा।तब उसी रात महेश प्रवीन के घर से जाने लगे और प्रवीन आधे कपड़ों में ही रोड तक उन्हें रोकने के लिए भागती रही।
  2005 में जुहू मुंबई में उनकी मौत रहस्यमय तरीके से हुई | लेकिन नायकवादी फिल्मों में अपने छोटे से रोल से उन्होंने लोगों को इतना प्रभावित किया कि अभी तक लोग उन्हें याद करते हैं।एक आधुनिक नायिका जिसने अपनी संपत्ति का 70 प्रतिशत भाग गरीबों के कल्याण के लिए दन किया।जिसने फिल्मी पर्दे पर तो बड़ी तेजी से नाम कमाया , लेकिन निजी जिंदगी में उतनी ही परेशान औरअपने लिए मुकम्मल जहाँ की खोज में भटकती रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ