“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!” — टोनी रॉबिंस

talk 0 talk

हमें भारत का ये पहलू भी पता होना चाहिए

sansad bhawan delhi
संसद भवन (फोटो - गूगल.कॉम )
 भारत में लोकसभा का अध्यक्ष संसद के निम्न सदन (लोक सभा) का सभापति होता है। लोकसभा-अध्यक्ष का चुनाव लोकसभा चुनावों के बाद, लोकसभा की सर्वप्रथम बैठक में ही कर लिया जाता है, जो कि संसद के सदस्यों में से ही चुना जाता है। श्री जी.वी. मावलंकर लोकसभा के पहले लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) थे। 17वीं लोकसभा के स्पीकर श्री ओम बिरला होंगे; वे राजस्थान के कोटा निर्वाचन क्षेत्र से आते हैं।


present loksabha speaker om birla
ओम बिरला 17 वीं  लोकसभा स्पीकर (फोटो-न्यू केरला कॉम)

कौन हैं ओम बिरला-

 ओम बिरला कोटा जो कि राजस्थान जाना-माना शहर है वहां से दूसरी बार सांसद चुनकर आये हैं। 23 नवंबर 1962 को जन्मे ओम बिरला ने अपनी M.Com. की पढाई रास्थान के गवर्मेंट कॉलेज ऑफ़ कोम्मेर्स से पूरी की ,वे स्कूल के समय से ही राजनीति में काफी सजग रहे। कॉलेज में अध्यक्षी चुनाव मात्र 1 वोट से हारने वाले बिरला ने इसके बाद फिर कभी राजनीति में हार न मानने की ठानी और परिणाम ये रहा कि आज वे भारतीय राजनीति का जाना-माना चेहरा बन गए हैं। बिरला ने राजनीति का प्रयोग जनसेवा की ओर लगाया;  जिसका प्रमाण कोटा में उनके द्वारा चलाई जाने वाली प्रसाद और वस्त्र वितरण के कार्यक्रम हैं। इसके अलावा गुजरात में भूकंप और उत्तराखंड त्रासदी के समय भी बिरला ने बिना किसी लोभ-लालच के जन सेवा की थी।

लोकसभा अध्यक्ष के दो मुख्य अधिकार होते हैं -

1. वह संसद के संयुक्त अधिवेशन में भाग लेता है।
2. चाहे एक विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका फैसला अध्यक्ष द्वारा किया जाता है।


भारत के लोकसभा अध्यक्ष (स्पीकर) की सूची -


1. जी॰ वी॰ मावलंकर
(15 मई 1952 – 27 फ़रवरी 1956)
2. एमए अय्यंगर
(8 मार्च 1956 – 16 अप्रैल 1962)
3. सरदार हुकम सिंह
(17 अप्रैल 1962 – 16 मार्च 1967)
4. नीलम संजीव रेड्डी
(17 मार्च 1967 – 19 जुलाई 1969)
5. जीएस ढिल्लों
(8 अगस्त 1969- 1 दिसम्बर 1975)
6. बलिराम भगत
(15 जनवरी 1976 – 25 मार्च 1977)
7. एन संजीव रेड्डी
(26 मार्च 1977 – 13 जुलाई 1977)
8. के॰एस॰ हेगड़े
(21 जुलाई 1977 – 21 जनवरी 1980)
9. बलराम जाखड़
(22 जनवरी 1980 – 18 दिसम्बर 1989)
10. रबी रे
(19 दिसम्बर 1989 – 9 जुलाई 1991)
11. शिवराज पाटिल
(10 जुलाई 1991 – 22 मई 1996)
12. पी॰ए॰ संगमा
(25 मई 1996 – 23 मार्च 1998)
13. जी॰ एम॰ सी॰ बालयोगी
(24 मार्च 1998 – 3 मार्च 2002)
14. मनोहर जोशी
(10 मई 2002 – 2 जून 2004)
15. सोमनाथ चटर्जी
(4 जून 2004 – 30 मई 2009)
16. मीरा कुमार
(30 मई 2009 – 6 जून 2014)
17. सुमित्रा महाजन
(6 जून 2014 – 16 जून 2019)
18 .श्री ओम बिरला
(18 जून 2019- .........)


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ