लता मंगेशकर का ये नया गाना आपके रोंगटे खड़े कर देगा।हालही में लता मंगेशकर ने एक नया गाना रिकॉर्ड करके अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर लिखा"इस गाने में हर भारतीय के मन की बात छुपी है",जी हाँ लता मंगेशकर ने हालही में नरेंद्र मोदी द्वारा एक जनसभा के दौरान दिए गए भाषण में प्रयुक्त पंक्ति "सौगंध मुझे इस मिट्टी की......" को अपनी आवाज देकर एक गाना रिकॉर्ड किया। जो आज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।एक यूजर ने इस गाने पर अपना रिएक्शन करते हुए लिखा कि यह गाना रोंगटे खड़े कर देने वाला है।
source twitter.com |