“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!” — टोनी रॉबिंस

talk 0 talk

हर चीज़ ज़माने की जहां पर थी वहीं है, एक तू ही नहीं है

साहिर लुधियानवी का नाम सुनते ही ज़ेहन में कुछ रोमांच सा आ जाता है

 उनकी रोमांस की शायरी और गाने तो सभी ने सुने ही हैं तो आइये TALK0TALK  मिलाता है उनकी एक छोटी सी कविता से 

फोटो - talk0talk,T0T

क्योंकि! अंदाज़ शायराना है...  

हर चीज़ ज़माने की जहां पर थी वहीं है
एक तू ही नहीं है

नज़रें भी वही और नज़ारे भी वही हैं
ख़ामोश फ़ज़ाओं के इशारे भी वही हैं
कहने को तो सब कुछ है मगर कुछ भी नहीं है

हर अश्क में खोई हुई ख़ुशियों की झलक है
हर सांस में बीती हुई घड़ियों की कसक है
तू चाहे कहीं भी हो तेरा दर्द यहीं है

हसरत नहीं अरमान नहीं आस नहीं है
यादों के सिवा कुछ भी मेरे पास नहीं है
यादें भी रहें या न रहें किसको यक़ीं है

- साहिर लुधियानवी 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ