कोटा फैक्ट्री, संचार के इस एक्स्ट्रा एडवांस्ड दौर का 'ब्लैक एंड वाइट' पर्दे पर भारत की पहली वेब सीरीज है। जिसका प्रोडक्शन Contagious Online Media Network व The Viral Fever(TVF) कर रहें हैं। ये सीरीज सौरभ खन्ना ने लिखी है। सीरीज के पहले ही पार्ट में इसका नाम कोटा फैक्ट्री क्यों है, इसकी थोड़ी सी झलक देखने को मिलती है। हांलाकि सीरीज के सभी कलाकारों ने अपना पूरा प्रयास किया है दर्शकों के ऊपर छाप छोड़ने की और काफी हद तक वे उसमे कामयाब भी रहें हैं। सीरीज को अलग बनाने वाली उसकी कैमरा कास्टिंग और B&W का प्रयोग करना है।
बदलते इंडिया की तस्वीर में कोटा उस फैक्ट्री की तरह है जहाँ कोई भी बच्चा अपनी कच्ची उम्र में ही इंजीनियर और डॉक्टर बनने के लिए डाल दिया जाता है और वहां से निकलने के बाद पूरी जिंदगी उन्ही अच्छे-बुरे एहसासों से लड़ता हुआ बिताता है। एडमिशन के बाद पेरेंट्स जहां सुकून से सोते हैं वहीँ इन बच्चों की दिन-रात की नींद गायब रहती है ; जिसको स्क्रीन पर दिखा हैं वैभव अर्थात मयूर मोरे। वैभव एक मिडिल क्लास फैमिली का ब्रिलिएंट और मेहनती लड़का है, जिसके पिता उसके IIT में पढ़ने के सपने को पूरा करने के लिए उसे इस फैक्ट्री में डालते हैं। हांलाकि उसे मनपसंद फैक्ट्री (कोचिंग) में एडमिशन नहीं मिलता फिर भी कोटा की फिलिंग लेने और अधिक पढाई के उम्मीद से वैभव दूसरी फैक्ट्री में चला जाता है।
कोटा फैक्टरी का ट्रेलर जोड़ दिया है source - YouTube
अब कोचिंग में एडमिशन लेने के बाद रहने के लिए रूम लेता है, जहां इस शो के जॉनी लीवर अर्थात मीना (रंजन राज ) से मुलाकात होती है जिसे देखने से लगता है कि बिहारी होने की वजह से जबरदस्ती इस फैक्ट्री में डाल दिया गया है। और वही वैभव को इस फैक्ट्री का हाफ ट्रूथ और नियम-क़ानून बताना शुरू करता है। जिसमे पहला ट्रूथ यही है कि तुम्हारा बैच ख़राब है। तब इस शो के एक और मेन एक्टर जीतू भैया (जीतेन्द्र कुमार) से दर्शकों का परिचय होता है।
शो में इस फैक्ट्री के सभी पुर्जों और उसमे टूटते-बनते सपनों की तस्वीर आपको देखने को मिलेगी। इसके अलावा शिवानी (अहसास चन्ना) का भी शानदार अभिनय इस फैक्ट्री में आपको दिखेगा। कुल मिलाकर एक अच्छी शुरुआत है फर्स्ट पार्ट में, जो निश्चित ही दर्शकों को बाँध कर रखेगी।
इसे आप यूट्यूब में देख सकते हैं, फिलहाल हम इसका ट्रेलर आपके लिए यहां पर रख रहे हैं देखिए और और अधिक से अधिक कमेंट कर इस शो से संबंधित अपने विचार हमसे साझा करें।
लगातार बनें रहें T0T के साथ कहीं कोई बात छूट ना जाए।