भारत और पाकिस्तान एक बार फिर से क्रिकेट जगत के महासंग्राम " वर्ल्डकप " में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।
फोटो - भारत के कप्तान विराट कोहली और कप्तान सरफराज अहमद वर्ल्डकप के साथ |
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच हमेशा से आकर्षण केंद्र रहे हैं। जहाँ दोनों ही देशों की जनता में क्रिकेट को लेकर काफी उत्साह है ;वही विश्व के हर व्यक्ति की नजर इस मैच में रहती है।
आइये एक नजर अभी तक के भारत-पाकिस्तान हुई भिड़ंत पर डाल लेते हैं -
भारत vs पाकिस्तान |
1. भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच 16 अक्टूबर 1952 में टेस्ट मैच के रूप में हुई। और दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच 1 अक्टूबर 1978 को हुआ।
2. एक रोचक तथ्य यह भी है कि आमिर इलाही, गुल मोहम्मद, अब्दुल हफ़ीज़ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो बंटवारे से पहले भारत की नेशनल टीम से खेल चुके थे और बाद में पाकिस्तान की ओर से खेलते नजर आये।
3. सचिन तेंदुलकर ने 1987 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए एक फ्रेंडली मैच में पाकिस्तान की ओर से फील्डिंग की थी।
4. भारत-पाकिस्तान वर्ल्डकप में 6 बार आमने-सामने चुके हैं लेकिन पाकिस्तान आजतक भारत से इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाया है।
0 टिप्पणियाँ