“यदि आप वही करते हैं, जो आप हमेशा से करते आये हैं तो आपको वही मिलेगा, जो हमेशा से मिलता आया है!!” — टोनी रॉबिंस

talk 0 talk

SUPER 30 मूवी का दूसरा गाना "पैसा" रिलीज हो चुका है

साहब  पैसा हो तो क्या कुछ नहीं हो सकता है, आखिर पैसा ही तो आपको और हमे जीवन जीने का अधिकार दिलाता है।  है, ना !

क्या सोच रहे हो ऐसा बिलकुल भी नहीं है हम रियल लाइफ की बात नहीं कर रहे हैं हम कर रहे हैं वर्चुअल रील लाइफ की मतलब  हमारे बॉलीवुड और सिनेमा जगत की।

फोटो- ऋतिक रोशन फिल्म -सुपर 30 

असल में मशहूर गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल लाइफ में आधारित फिल्म "SUPER 30" काफी दिनों से चर्चे मे है! जिसमें लीड रोल में ऋतिक रोशन दिखाई देंगे ! यह फिल्म कभी अपने रिलीज़ डेट तो कभी ऋतिक के लुक को लेकर ख़बरों में बनीं हैं। ये रिलीज़ होने से पहले ही काफी सुर्ख़ियों में है और हो भी क्यों न आखिर ऋतिक  पूरे 1 साल बाद फिर परदे पर लौट रहे हैं।  गौरतलब है कि ऋतिक की 2017 में तीन छुटपुट फ़िल्में आने के बाद 2018 में रेस्ट मुद्रा में चले गए थे लेकिन कंगना रनाउत के कारण सुर्खिओं में बने हुए थे।

सुपर 30 के संस्थापक - असली वाले आनंद कुमार 

सुपर 30 में ऋतिक रोशन,आनंद कुमार जी का रोल प्ले कर रहें हैं।  वैसे भी आनंद कुमार के बारे में ज्यादा बताने की ज़रूरत तो नहीं है। सब गूगल तो कर ही चुके होंगे। जैसे मूवी का ट्रेलर देखने से ही लगता है की ये IIT की तैयारी करने वालो को और टीचर्स को टारगेट करती है।

ऋतिक और मृणाल ठाकुर फिल्म - सुपर 30  का एक सीन 

 
हाल ही में इस मूवी का दूसरा गाना "पैसा" रिलीज हो चुका हैं! यूट्यूब पे ट्रेंडिंग में है। इस गाने मे दिखाया गया है कि ऋतिक के असली किरदार मतलब आनंद कुमार अब पैसे को इम्पोर्टेंस देने लगे हैं !  और वो बहकते भी हैं पूरी तरह से या नहीं ये तो मूवी देखने पर पता चल पायेगा।

इस गाने को विशाल ददलानी नें अपनी आवाज दी तो वही अजय अतुल ने म्यूजिक दिया और लिरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं! गाने पर एक्ट रितिक रोशन कर रहे हैं! देसी अंदाज़ में पंकज त्रिपाठी की एंट्री हुई है , सुन्दर महिला के साथ नाचते हुए भी दोनों नज़र आ जायेंगे।
 इस मूवी में 1 मुख्य किरदार वाली सुन्दर महिला हैं मृणाल ठाकुर है , जो पहले एकता कपूर के किलिंग सीरियल- कुमकुम भाग्य  में तो काम कर ही चुकी हैं,साथ ही एक मूवी - लव सोनिया  में बतौर लीड हेरोइन काम कर चुकी हैं।


 
            

इतना बता दिए हैं तो ये भी बता दें कि यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हो रही है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ